नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया

( 13668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 18 10:01

नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जैसलमेर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाबला (जैसलमेर) में मकर संक्रान्ति महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल थी एवं विशिष्ठ अतिथि प्रधान श्री अमरदीन, श्री कल्याण सिंह, भू.पू. सरंपच, श्री भगवतदान रतनू सचिव विद्या भारती एवं श्री चूनाराम, पूर्व प्रधानाध्यापक थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार व्यास, प्रधानाचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् पधारे हुए अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर किया गया । कार्यक्रम को आगे बढाते हुये विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती मधुबाला पुरोहित द्वारा विद्यालय का विकास प्रतिवेदन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती अजंना मेघवाल द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये राष्ट्रवादी बनने एवं अपने राष्ट्र के गौरव को आगे बढाने की सीख दी गयी। विशिष्ट अतिथि श्री भगवतदान द्वारा अपने उद्बोधन में मकर संक्रान्ति महोत्सव पर विस्तृत जानकारी देते हुये इस पर्व के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया एवं अमूल्य भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को अपने जीवन में उतारने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् श्री रतनू द्वारा श्री लक्ष्मीनाथजी बचत एवं साख सहकारी समिति जैसलमेर की ओर से विद्यालय में प्रोजेक्टर खरीदने हेतु रू. ३५०००/- का चैंक विद्यालय को भेंट किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री अमरदीन द्वारा अपने उद्बोधन में उत्सवों एवं कार्यक्रमों के आयोजन का जीवन में महत्व एवं सार्थकता से अवगत करवाया गया तथा साथ ही विद्यालय के लिये सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। आगे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया तथा मुख्य अतिथि श्रीमती अजंना तथा विशिष्ट अतिथि श्री अमरदीन द्वारा एक-एक कक्ष निर्माण एवं श्री कल्याणसिंह झाला द्वारा भी एक कक्ष निर्माण की विद्यालय में घोषणा की गयी।
तत्पश्चात् मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य पर सभी विद्यार्थियों में तिल रेवडी का वितरण कर मकर संक्रान्ति पर्व मनाया गया एवं सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा वनवासी कल्याण हेतु रू. ६२३०/- की राशि एकत्रित कर विशिष्ट अतिथि श्री रतनू को सुपूर्द की गयी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री राजेश व्यास द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, ग्रामवासियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री भैराराम, व्याख्याता द्वारा किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.