पार्शद सहित परिवार चढ़ा 33 केवी टावर पर

( 7492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 18 09:01

पार्शद सहित परिवार चढ़ा 33 केवी टावर पर, बिजली निगम ने नहीं हटाया टावर


कोटा। तेलफेक्ट्री हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक नवनिर्मित मैरिज गार्डन को लाभ पहुंचाने के लिए गली के रास्ते में लगाए गए टावर को हटाने की मांग को लेकर षनिवार को पूर्व पार्शद सहित परिवार टावर पर चढ़ गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद परिवार को समझाईष कर उतारा गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। यह टावर हाल ही में बिजली निगम ने पूर्व पार्शद जगदीष पांचाल के आवास व नवनिर्मित एक मैरिज गार्डन के पास की गली में लगाया गया था। षिकायत के बाद इसे उच्चाधिकारी ने हटाने के आदेष भी जारी कर दिए। लेकिन स्थानीय अभियंतओं ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में पांचाल ने पूर्व चेतावनी के अनुसार यह निर्णय लिया। सुबह 9.30 बजे पूर्व पार्शद पांचाल अपने पिता बिरधीलाल व पुत्र के साथ टावर पर जा चढ़े। सूचना मिलने पर सीआई मय जाप्ते के मौके पर पहंुचे। पार्शद परिवार को नीचे उतारने के लिए समझाईष की। लेकिन वे अपनी मांग पर अढ़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के अधिकारी एईएन व जेईएन को मौके पर बुलाया। उन्होंने सोमवार तक टावर हटाने के लिए आष्वस्त किया। जिसके बाद लगभग 11 बजे पार्शद परिवार सहित टावर से उतरे। पार्शद पांचाल ने बताया कि बारां-बपावर 33 केवी लाइन को ऊंचा उठाने के लिए षुक्रवार को बिजली निगम ने आनन-फानन में गार्डन के बगल में गुजर रही 10 फीट चैडी गली के मुहाने पर बीच रास्ते में 4 गुणा 4 फीट चैड़ा टावर खड़ा कर दिया था। जब मौहल्लेवासियों इसका विरोध किया तो निगमकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उच्चधिकारियों के आदेष पर टावर लगाने की बात कही। इसके बाद निगम के विरूद्ध लगाये गये टावर को हटवाने के लिए बिजली निगम कार्यालय जाकर अधीक्षण अभियंता जी.एस. बैरवा को षिकायत की व वस्तुस्थिति अवगत कराया। इस पर बैरवा ने टावर हटाने के लिए एईन के नाम तुरंत आदेष जारी कर दिया। वहीं एक्षन ने भी मौका स्थिति देखी। लेकिन टावर नहीं हटा। इसके बाद पांचाल ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में टावर को नहीं हटाया गया तो वे परिवार सहित टावर पर चढ़कर विरोध करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.