कार्बन मोनो ऑक्साईड का सबसे बड़ा शिविर 4 को

( 9191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 18 09:01

कोटा . वल्ड कैंसर डे पर कोटा शहर में कार्बन मोना ऑक्साईड, एसपीओ 2 (ऑक्सीजन इन ब्लड़) की जांच को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नारायण सेवा संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, दासवानरी डेन्टल कॉलेज, इण्डियन सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ लंग्स कैंसर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान पथ परिवहन निगम व पुलिस हैड क्वाटर व कॉचिंग स्टूडेन्ट के लिए आयोजित किया जायेगा। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन सिन्हा ने बताया कि डब्ल्यू एच ओ के अनुसार नाईटोजन, मिथैन व कार्बन मोना ऑक्साईड गैसो को इंसान के लिए हानिकारण बताया है। इनके कारण मनुष्य विभिन्न बिमारियों से ग्रस्ति होता है जिसमें कार्बन मोनो ऑक्साईड के दुष्परिणामों से इंसान को लंग्स कैसर एवं टीवी व कॉमा जाने होने की सम्भावनाएं बड़ जाती है जिसके चलते व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इसका असर सड़क से गुजरने वाले वाहनों के धूंऐ, सिगरेट बीड़ी का सेवन करना आदि मुख्य कारण हो सकते है जिसको लेकर वल्ड कैंसर डे पर लंग्स कैसर पर जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 फरवरी को सुबह पुलिस हैड क्वाटर में शिविर आयोजित कर पुलिस विभाग के जवानों, ट्राफिक ऑफिस के कर्मचारियों व सिपाईयों की जांच की जाएगी दोपहर 2 बजे से राजस्थान पथ परिवहन निगम नयापुरा में परिवहन विभाग से जुडे कर्मचारियों व ड्राईवर कंडेक्टरों की जांच की जायेगी। इसके बाद शाम 4 बजे से राजवीगांधी नगर स्थित मोशन कॉचिंग संस्थान में शिविर लगाकर छात्रों में कार्बन मोनो आक्साईड की जांच की जायेगी। इस अवसर पर सीएमएचओ ऑफिस के कार्डिनेटर कमलेश कुमार भी अपनी टीम के साथ सेवाऐं प्रदान करेंगे। इण्डिया में अबतक का सबसे बड़ा कार्बन मोनों ऑक्साईड शिविर कोटा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में पुलिस कर्मचारियों व राजस्थान पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के अलावा कोटा में कॉचिंग करने आये छात्र छात्राओं की जांच की जायेगी। नारायण सेवा संस्थान द्वारा इस कार्य हेतु लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड , एशिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड, वल्ड रिकार्ड इण्डिया, यूनिक बुक ऑफ रिकार्ड के लिए दावेदारी पेश की जायेगी। शिविर का लाभ लेने के लिए शहर के अन्य व्यक्ति भी शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की फ्री जांच करवा सकते है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.