मूक बधिर व मंद बुद्धि बच्चों के लिये हुए विशेष आयोजन

( 21070 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 18 08:01

मूक बधिर व मंद बुद्धि बच्चों के लिये हुए विशेष आयोजन
उदयपुर। मेगों मसाला संस्था व शकुंतला देवी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मूक बधिर एंव मंद बुद्धि बच्चों के लिये बेदला माताजी स्थित धाकड गार्डन में मकर संक्रान्ति के अवसर पर वि८ो६ा आयोजन किये गये। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
मेंगो मसाला की सुनीता सिंघवी ने बताया कि इस आयोजन में अम्बामाता मूक बधिर स्कूल , थियोसौफिकल सोयायटी तथा प्रयास संस्था के 150 बच्चों ने भाग लिया। जिन्होनें सितोलिया , पतंगबाजी , रस्साकसी , चम्मच दौड आदि में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मीरा कन्या विद्यालय , दर्शन डेन्टल क*लेज व पैसेफिक डेन्टल क*लेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विनिता कोठारी, इन्दुबाला सोनी, अमित माथुर , वैशाली मोटवानी, तारिका भानुप्रतापसिंह धायभाई, बिन्दु शर्मा , अनीस मियंाजी आदि मौजूद थे।
श्रीमती सिंघवी ने बताया कि कार्यकम को सफल बनाने में अशोका बेकरी, नेचुरल बैकरी का भी योगदान रहा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.