चीन ने आतंकवादियों की वापसी को रोकने के लिए शिंजियांग में सुरक्षा बढ़ाईं

( 8181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 18 10:01

बीजिंग, चीन ने इस्लामिक स्टेट संगठन को मिली शिकस्त के बाद सीरिया से लौट रहे आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए उयगुर मुस्लिम बहुल शिंजियांग प्रांत में सीमा सुरक्षा बढ़ा दी है।चीन ने अलगाववादी ईंस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईंटीआईंएम) से निपटने के लिए अफगानिस्तान की सीमा से लगे शिंजियांग, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और किर्गिजिस्तान में काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इस संगठन को प्रांत में और चीन में पिछले कुछ बरसों में कईं सारे हिंसक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उयगुर के कईं सारे युवाओं के सीरिया में आईंएस में शामिल होने और प्रशिक्षण लेने की खबर है। इसके चलते चीन को इस बात की आशंका है कि वे लोग शिंजियांग में हमले करने के लिए लौट सकते हैं। बीजिंग में नियुक्त सीरियाईं राजदूत ने इमाद मुस्तफा के हवाले से पिछले साल बताया गया था कि उयगुर से 5000 तक जातीय उयगुर सीरिया में लड़ाईं लड़ रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.