कर चोरों के विरुद्ध तेज हुई कार्रवाई

( 5531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 18 10:01

आयकर विभाग ने कालेधन और कर चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाते हुए कई मामलों में आपराधिक अभियोग शुरू किया है। इसके तहत चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवम्बर के दौरान विभाग ने कुल 2225 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई की जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 784 मामलों की तुलना में 184 फीसद अधिक है।विभाग ने शुक्रवार को यहां बताया कि कालेधन के विरुद्ध कार्रवाई को प्राथमिकता दी गई है और इसके तहत कर चोरी करने वालों के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जानबूझ कर कर नहीं चुकाने, जानबूझ कर आयकर रिटर्न नहीं भरने, वेरिफिकेशन के दौरान गलत जानकारी देने, स्रेत पर कर संग्रह कर जमा नहीं कराने सहित कई तरह के मामलों में ये कार्रवाई की है। उसने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवम्बर के दौरान आठ महीने में कुल 2225 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.