युवा गोल्फरों ने एशिया को दिलाईं बढ़त

( 6361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 18 10:01

कुआलालंपुर,गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की हार के बाद भी अर्जुन अटवाल की अगुवाईं वाली एशियाईं टीम ने युवा गोल्फरों के शानदार खेल के दम पर यूरेशिया कप के पहले दिन सितारों से सजी यूरोपीय टीम पर 3.5-2.5 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।यूरेशिया कप का यह तीसरा संस्करण है और ऐसा पहली बार हुआ है जब एशियाईं टीम ने पहले दिन बढ़त कायम की। इससे पहले 2004 में पहले दिन एशियाईं टीम 0-5 से पीछे थी। लय पाने की कोशिश में लगे लाहड़ी और चौरसिया को रोस फिशर और टार्येल हाट्टॉन ने शिकस्त दी। चीन के उभरते हुये 22 साल के खिलाड़ी ली हाओतोंग ने स्थानीय खिलाड़ी निकोल्स फंग के साथ मिलकर आखिरी होल पर बर्डी हासिल कर टीम के लिए आधा अंक अर्जित किया। इस मुकाबले में यूरोप की ओर से राफा काब्रेरा-बेल्लो ओर बेर्नड वीसबर्गर की जोड़ी मैदान में थी। इससे पहले एशियाईं टीम के 18 साल के फचारा खवोंगवातमईं, 24 वर्षीय पूम साक्ससिन और एशिया के नंबर एक गोल्फर 24 बरस के गेविन ग्रीन ने अपने जोड़ीदारों के साथ टीम के लिये एक- एक अंक अर्जित किये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.