वार्शिक खेलोत्सव प्रतियोगिता प्रारम्भ

( 12947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 18 08:01


उदयपुर। दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा विद्वालय परिसर में आज से ‘‘वार्शिक खेलोत्सव‘‘ प्रतियोगिता का षुभारभ्भ किया गया। प्रारम्भ में विद्यालय के निदेषक संदीप सिघटवाडया एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ मधु योगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया।
मधु योगी ने बताया कि आज प्री-नर्सरी से कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। प्री-नर्सरी रोजबेरी रेस में दिग्वजय सिंह प्रथम, रिद्धी चारण द्वितीय, दिव्यांष माली तृतीय, नर्सरी में डेलीकेसी रेस में आयुश खारोल प्रथम, लक्ष्यराज वैष्नव द्वितीय, लक्षित कुमावत ततीय, इट ग्रेप्सरेस में यक्षित मेघवाल प्रथम, काव्या सालवी द्वितीय, साहिल षर्मा तृतीय,एलकेजी के हुलाहुप ड्रेगरेस में हर्शीत गोस्वामी प्रथम, विनीतपुरी गोस्वामी द्वितीय, हार्दिक खारोल तृतीय, बलून रेस में रिद्धि सिंह प्रथम,योगिता प्रजापत द्वितीय, यनिश्ठा यदुवंषी तृतीय,एचकेजी की वेक्टर रेली में पुलंकित सेन प्रथम, अनिवाष खारोल द्वितीय, दिव्यांष पटेल तृतीय, मिकीटेल प्रतियोगिता में वैभव सुधार प्रथम, हर्श मेघवाल द्वितीय, राघव लौहार तृतीय,कक्षा प्रथम के क्लोनरेस में निश्ठा चंागरा प्रथम, नीलराज सिंह दुलावत द्वितीय, मोहम्मद नूर मुल्तानी तृतीय रहे।
उन्होंने बताया कि बलुन रेस में प्रथम अर्पित जैन, द्वित्तीय राजवीर जगावत, तथा तृतीय अविका सेन, हेंग योर हेंकी प्रतियोगिता में प्रथम सृश्टि सुधार, द्वित्तीय निषा सालवी, तृतीय जय रावल ,कक्षा द्वितीय की जलेबी रेस में प्रथम मंतषा खान, द्वित्तीय विक्टोरिया यादव, तृत्तीय धन जंय सिंह साखँला,बीच बोल रेस प्रतियोगिता में प्रथम सानिया डांगी व नेन्सी डांगी, द्वित्तीय हिमांषु चौधरी व मितुल जैन, तृतीय युवाकं साहु व भव्याषं धनगर, बोल बेलेंस प्रतियोगिता में प्रथम कुणाल प्रजापत, द्वित्तीय भावना सुधार, तृत्तीय कुषाल सालवी, कक्षा ततीय में मंकी जम्पीगं रेस प्रतियोगिता में प्रथम अक्षय सिंह देवडा, द्वित्तीय अक्षसिंह जोधावत, तृत्तीय छायंक गायरी, ब्रिक रेस प्रतियोगिता में प्रथम हिम्मत कुमारी, द्वित्तीय सक्षम कुमावत, तृतीय ज्योत्सना डांगी, ग्रेप्स आर सोर प्रतियोगिता में प्रथम युवराज सिंह, द्वित्तीय सकीना वोहरा, तृत्तीय रजत डांगी रहे।
इन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। अन्त में कार्यक्रम के धन्यवाद की रस्म विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती षमषाद बैगम द्वारा ज्ञापित की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.