वंडर सीमेंट लि. द्वारा निर्मित बालिका शौचालय का हस्तान्तरण

( 14125 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 14:01

वंडर सीमेंट लि. द्वारा निर्मित बालिका शौचालय का हस्तान्तरण उदयपुर। वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेडा द्वारा ग्राम पंचायत कारुण्डा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पायरी में नवनिर्मित बालिका शौचालय ब्लॉक को वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) नितिन जैन द्वारा प्रधानाचार्य कविता चौधरी को हस्तान्तरित किया गया।
इस अवसर पर नितिन जैन ने कहा कि जिले में संचालित ‘उडान’ बालिका शिक्षा अभियान के अंतर्गत वंडर सीमेंट लि. द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कार्यों हेतु हर संभव सहयोग निरन्तर प्रदान किया जाता रहा है। कंपनी स्वेच्छा से आस-पास की ग्राम पंचायतों में शिक्षा एवं सार्वजनिक क्षेत्र में विकास के कार्यों हेतु सहयोग कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी इन सब भौतिक सुविधाओं का उपयोग करते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार एवं गांव का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा विगत दो वर्षों में जिलें के 43 राजकीय विद्यालयों में 53 शौचालय ब्लॉकों का निर्माण कराया गया है, जिससे लगभग 6॰॰॰ विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
समाजसेवी गोपाललाल जाट ने कहा कि वंडर सीमेंट लि. से ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु जब भी सहयोग मांगा गया पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, विद्यालय में स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में सहयोगी बाल संसद के सदस्यों एवं वंडर सीमेंट लि. द्वारा विद्यालय में आयोजित स्वच्छता की सांप-सीढी खेल और स्वच्छता पर आधारित नारा लेखन में प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष रामसिंह, लक्ष्मण सिंह, गोपालसिंह, किशनसिंह, भंवरलाल व भेरुलाल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.