आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने में उछाल

( 5044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 12:01

विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से लिवाली बढ़ने से बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में तेजी दर्ज की गई। सोने का भाव 145 रपए चढ़कर 30,620 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिकी इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 180 रपए चढ़कर 39,680 रपए प्रति किलोग्राम हो गई है। सराफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और डालर के कमजोर होने के कारण कीमती धातु की कीमत में तेजी देखने को मिली। इसके अतिरिक्त शादी के मौसम को देखते हुए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की बढ़ी लिवाली ने इस धारणा को मजबूत किया।वैश्निक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.06 फीसद बढ़कर 1,317.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 0.18 फीसद चढ़कर 16.97 डालर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 145-145 रपए सुधर कर क्र मश: 30,620 रपए और 30,470 रपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल के कारोबारी सत्र में सोना 25 रपए गिरा था।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.