बीसीसीआईं ओलंपिक में व्रिकेट का समर्थन करे: एमसीसी

( 5077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 11:01

मेलबर्न, एमसीसी विश्व व्रिकेट समित ने आज बीसीसीआईं से ओलंपिक में व्रिकेट को शामिल करने का पुरजोर समर्थन करने का आग्रह किया। विश्व क्रिकेट समिति में रिकी पोंटिग, वुमार संगकारा और बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं और उनका मानना है कि दुनिया के सबसे बड़े व्रिकेट बोर्ड को ओलंपिक में इस खेल को शामिल करने की राह में रोड़ा नहीं बनना चाहिए। एमसीसी ने बयान में कहा, ’व्रिकेट का ओलंपिक खेल बनने की मुहिम आगे बढ़ रही है और अब इसकी राह में केवल एक ही बाधा भारत की अनिच्छा है।’ इसमें कहा गया है,’समिति शुरू से ही टी20क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की समर्थक रही है। हमारा मानना है कि इस खेल को विश्व भर में सरकारी मदद हासिल करने और वैश्विक विकास के लिये यह सबसे बड़ा कदम होगा।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.