गौशाला के मुद्दे पर आज से फिर शुरू होगा पार्षदों का आंदोलन

( 7657 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 18 12:01

बीकानेर , शहरमें विचरण करते आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने के मुद्दे पर बुधवार को फिर से भाजपा पार्षदों का आंदोलन शुरू हो रहा है। पार्षदों ने मंगलवार की शाम को महापौर और आयुक्त को धरने का नोटिस दिया है।
वार्ड संख्या 40 के पार्षद श्याम सुंदर चांडक, जो नगर निगम में गौशाला समिति के अध्यक्ष भी हैं ने आयुक्त को नोटिस थमाकर कहा है कि निराश्रित गौ वंश की बेकद्री हो रही है। उनसे होने वाले हादसों को देखकर लगता है कि निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। चांडक ने बताया कि गौशाला की मांग को लेकर बुधवार से सभी पार्षद निगम परिसर में धरना देंगे।
पिछले माह आवारा सांड से एक वृद्ध की मौत के बाद नगर निगम में समिति की बैठक हुई थी, जिसमें बल्लभ गार्डन स्थित एसटीपी की जमीन पर गौशाला निर्माण का प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन आज तक उस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद भगवती प्रसाद गौड़ का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण आवारा सांड शहर की बड़ी समस्या बने हुए हैं। उधर, महापौर ने बल्लभ गार्डन में गौशाला खोलने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वहां निगम किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं करा सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.