1285 बालिकाओं को गार्गी, 1846 को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार

( 7033 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 18 12:01

बसंत पंचमी पर होगा पुरस्कार वितरण

बीकानेर | माध्यमिकशिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 3131 छात्राओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 22 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले समारोह में जिले की 1285 बालिकाओं को गार्गी और 1846 को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें आर्ट्स की 1013, कॉमर्स 229 और साइंस की 604 छात्राएं शामिल है। समारोह जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित होगा। एडीईओ भूप सिंह तिवारी ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली जिन छात्राओं के 10वीं-12वीं में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक है उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा 12वीं में अध्ययनरत 990 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त का वितरण होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.