चेक चुराने चुराए गए चेक से 4 लाख के गहने खरीदने के आरोपी को भेजा जेल

( 7778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 18 12:01

पुष्कर| एकमहिला की चेक बुक चुराने एवं उसमें से दो चेकों पर फर्जी साइन कर धोखाधड़ी से 4 लाख रुपए का सोना खरीदने के आरोपी को अदालत ने जेल भिजवा दिया। पुष्कर कालों का मोहल्ला निवासी जितेंद्र अग्रवाल की पत्नी सविता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नागौर जिले के ग्राम डांगावास निवासी हेमंत नायक को सविता के घर से चेक बुक चुराने तथा उसमें से सविता के फर्जी हस्ताक्षर से दो-दो लाख राशि के दो चेक काट कर अजमेर के एक ज्वैलर्स से धोखाधड़ी पूर्वक सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दो दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया।
येथा मामला: पुलिसके अनुसार आरोपी हेमंत ने गत एक साल पूर्व जितेंद्र के घर से उसकी पत्नी सविता की चैक बुक चुरा ली। इसमें से उसने दो चैक में दो-दो लाख रुपए की राशि भर दी तथा सविता के फर्जी हस्ताक्षर कर अजमेर के ज्वैलर्स राजेश सोनी से चार लाख रुपए के सोने के आभूषण खरीद लिए। दोनों चैक को सोनी ने भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत किया। सविता के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गए। चेक पर सविता के हस्ताक्षर होने के कारण ज्वैलर्स सोनी ने सविता को कानूनी नोटिस दिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.