शताधिक प्रजाति के पक्षियों को देख पक्षी प्रेमियों में दिखा अपूर्व उत्साह

( 31767 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 18 08:01

डूंगरपुर बर्ड फेयर में शताधिक प्रजाति के पक्षियों को देख पक्षी प्रेमियों में दिखा अपूर्व उत्साह

शताधिक प्रजाति के पक्षियों को देख पक्षी प्रेमियों में दिखा अपूर्व उत्साह डूंगरपुर,डूंगरपुर बर्ड फेयर के तहत 9 जनवरी, मंगलवार को बर्ड फेयर स्थल रणसागर पर शताधिक परिंदों को देखकर बच्चों के साथ ही पक्षी प्रेमियों में अपूर्व उत्साह देखा गया। बर्ड फेयर में बच्चों सहित लगभग दो हजार लोगों ने भाग लिया तथा बडे ही उत्साह से डूंगरपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी आमजन सम्मिलित हुए।
शताधिक पक्षियों को देख नौनिहालों एवं पक्षी प्रेमियों में दिखा अपूर्व उत्साह:
बर्ड फेयर स्थल रणसागर पर अल सुबह ही पहुंचे सैंकड़ों विद्यार्थियों, पक्षी प्रेमियों व आमजन को विशेषज्ञों द्वारा बर्ड वाचिंग करवाई गई इस दौरान रणसागर में विभिन्न प्रजाति के शताधिक पक्षियों को देखकर बच्चों और पक्षी प्रेमियों में अपूर्व उत्साह देखा गया।
पक्षी विेशेषज्ञों ने बर्ड वाचिंग के आधार पर देखे गये लगभग सौ से अधिक चिन्हित पक्षियों पेन्टेड स्टॉर्क, ब्लेक नेक स्टॉर्क, वूली नेक स्टॉर्क, एशियन ऑपन बिल, ब्लेक हेडेड आइबिस, ब्लेक आइबिस, ग्लॉसी आइबिस, लिटिल ग्रिब, ग्रेट कॉरमोरेन्ट, इंडियन कॉरमोरेन्ट, लिटिल कॉरमोरेन्ट, ग्रे हेरॉन, परपल हेरॉन, इंडियनप पाण्ड हेरोन, केटल इग्रेट, नाइट हेरोन, लिटिल इग्रेट, मिडियम इग्रेट, लार्ज इग्रेट, लेसर विसलिंग टिल, ग्रे लेग गुज, ब्राह्मणी शेल्डक, कॉम्ब डक, कॉमन टिल, यूरेशियन विजन, गेडवॉल, कॉटन पिग्मीगूज, स्पॉट बिल डक, नार्दन पिनटेल, नार्दन शावलर, कॉमन पोचार्ड, फेरोजिनस पोचाई, टफटेड पोचाई, गार्गनेथ, फिजेन्ट टेल जेसाना, ब्रॉज विंग्ड जेसाना, कॉमन किंगफिशर, वाइट थ्रोटेड किंगफिशर, पाइड किंग फिशर, कॉमन शैलो, वाचर टेल्ड शैलो, रेड रम्पड शैलो, आस्प्रे, यूरेशियन मार्श हेरियर, वाइट वेगटेल, लार्ज पाइड वेगटेल, सिट्रिन वेगटेल, पेलो वेगटेल, ग्रे वेगटेल, वाटर पिपिट ब्लेक विग्ड स्टिेल्ट, ग्रेट थिकनी, पेलो वेटल्ड लेपंिवंग, वाइट टेल्ड लेपविंग, रेड वेटल्ड लेपविंग, लिटिल रिग्ड प्लावर, ब्लेक टेल्ड गॉडविट, कॉमन रेडशेक सहित अन्य प्रजातियों के स्वभाव, आवास, आहार, देशान्तर गमन, खाद्य श्रृंखला में पक्षियों की महत्ता को बताया।
एक्सपर्ट्स ने करवाई बर्ड वाचिंग:
बर्ड फेयर में बर्ड वाचिंग करवाने के लिए सुदुर क्षेत्रों भरतपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, कोटा, चित्तौडगढ़ , उदयपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलो ंसे आए पक्षी विशेषज्ञों ने बच्चों, बुर्जगों, महिलाओं, आमजन एवं पक्षी प्रेमी को रूबरू कराया। पक्षी विशेषज्ञ डॉ एस पी मेहरा, डॉ विवके शर्मा, विनय दवे, प्रदीप सुखववाल, सासाराम देवासी, उज्जवल दाधिच, उत्तम पेगु, एस पालीवाल, जी के तिवारी, पारद विजय, पुलकित टाक, सुमित बारी, हरिमोहन मीणा, अभिनव मिश्रा, पंकज सेन, सुनील चौधरी, वीरेन्द्र सिंह बेडसा एवं राम मेघवाल ने बच्चों को पक्षियों के अनोखे संसार से रूबरू कराया । इस दौरान बच्चों को पक्षियों के आवास, व्यवहार, आहार, देशान्तर गमन प्र्िरक्रया आदि के बारें विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की वहीं बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासों से संबंधित प्रश्न पुछे और विशेषज्ञों ने विस्तृत रूप से बताते हुए उनके ज्ञान में वृद्धि की।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी पहुंचे बर्ड फेयर में:
बर्ड फेयर में पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा, राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट, उपवन संरक्षक एस. सारथ बाबू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, प्रधान दोवडा आशा देवी, नगरपरिषद उपसभापित फखरूद्दी बोहरा, सरपंच खेडा कच्छवासा श्रीमती तुलसी, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर दीपक मेहता, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती छाया चौबीसा, एसीएफ प्रशांत गर्ग, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप माथुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहायक निदेशक अशोक शर्मा, उपनिदेशक आईसीडीएस मंजू परमार, रसद अधिकारी कलीम अहमद, विकास अधिकारी दोवडा समयसिंह मीणा, पार्षद मुकेश श्रीमाल, राजेश चौबीसा, भूपेश शर्मा, नगीनलाल जैन, महिपाल जोइयाला, बैचरलाल भोई, प्रीती जैन, रविन्द्र जैन, हितेश भावसार, नीलम श्रीमाल, समाजसेवी सुरेश फलोजिया, पूर्व सरपंच बंसतलाल खराडी आदि ने भी बर्ड वाचिंग की तथा जानकारी ली।
चौरासी वर्षीय बर्ड वाचर व वयोवृद्ध महंत भी पहुंचे फेयर में:
चित्तौडगढ़ के राश्मी निवासी चौरासी वर्षीय पक्षी प्रेमी उम्मेदसिंह चुण्डावत भी डूंगरपुर बर्ड फेयर में भाग लेने के लिए जयपुर से पहुंचे तथा बर्ड वाचिंग के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लिया। इसी प्रकार डूंगरपुर शहर में स्थित निम्बार्क सम्प्रदाय के राजाजी का मठ के श्री महंत राधाकृष्ण दास भी बर्ड वाचिंग करने के लिए पहुंचे। इन सम्मानित वरिष्ठजन अन्य कईयों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
यूनिसेफ, नगरपरिषद्, समाजसेवी डूंगरभाई, राजस्थान सिंटेक्स का रहा सहयोग:
बर्ड फेयर के आयोजन में जिला प्रशासन के साथ यूनिसेफ, नगरपरिषद् डूंगरपुर, समाजसेवी डूंगरभाई पटेल, राजस्थान सिंटेक्स प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत खेडा ने सराहनीय सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं में दिखा अपार उत्साह:
पहली बार ग्राम क्षेत्र में आयोजित हुए बर्ड फेयर को लेकर आसपास के ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं में भी अपार उत्साह देखा गया। आसपास के ग्राम क्षेत्रों से समूहों में पहंुची महिलाओं ने न केवल बर्ड वाचिंग की वरन् पक्षी विशेषज्ञों से जिज्ञासावश अनेकों को प्रश्न भी किए जिसका पक्षी विशेषज्ञों ने विस्तार से समझाते हुए जवाब दिया। अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं का निदान पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी भी देखी गई।
वागडी क्विज प्रतियोगिता में जवाब देने की लगी होड:
बर्ड फेयर में पहली बार आयोजित हुए ऑपन वागडी क्विज प्रतियोगिता में पक्षियों से संबंधित तीस आम प्रश्न पुछे गये जिसे लेकर फेयर स्थल पर लोगों में जवाब देने की होड सी लगी रही। वागडी क्विज प्रभारी सहायक साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र ंिसह देवला एवं दल ने सही जवाब देने वाले को मौके पर ही प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया गया।
परिंदों के रंगीन टेटू ने बच्चों के साथ लुभाया बड़ांे को भी:
बर्ड फेयर में फेस पेटिंग के प्रति आकर्षण इस कदर रहा कि बच्चों के साथ-साथ बडे़ भी इससे बच नही पाये। बड़ी संख्या में विद्यालयी छात्र-छात्राओं, ग्राम से पहुंचे बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी पंसद से पक्षियों के टेटू बनाये । आर्टिस्ट अभिलाषा भावसार, मनीष भट्ट, जगदीश पंचाल, सुमित व किशोर ने फेस पेटिंग में सक्रिय भूमिका निभाई। फेस पेटिंग के प्रति उत्साह इस कदर रहा कि स्वयं पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, प्रधान डूंगरपुर लक्ष्मण कोटेड, जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट, एडीएम विनय पाठक सहित कई विशिष्टजन ने अपने पसंदीदा पक्षी की पेंटिंग अपने चेहरे पर करवाई।
बच्चों ने चलाई कल्पनाओं की तुलिका, क्विज में परखा ज्ञान:
बर्ड फेयर में बच्चों में पक्षियों संबंधित जागरूकता लाने के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने जबर्दस्त उत्साह से भाग लिया तथा रंगीन तुलिकाओं से कल्पनाओं को कागज पर उकेरा वहीं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने ज्ञान को भी परखा।
इनका रहा सराहनीय सहयोग:
बर्ड फेयर के आयोजन को लेकर गठित अलग-अलग दल के प्रभारी अधिकारी और सदस्यगण जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती छाया चौबीसा प्रभारी प्रदर्शनी, क्विज एवं पेंिटंग प्रतियोगिता प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य गजेश जोशी, बर्ड वाचिंग प्रभारी विरेन्द्र सिंह बेडसा, पंजीयन प्रभारी अधीक्षक ख्ेाल छात्रावास राजेश परमार, प्रधानाचार्य दुष्यंत पण्ड्या, सहायक कार्यालय अधिकारी पदमेश गांधी,एवं दल सदस्यों महेश जोशी, भीमसिंह अहाडा, विनय चौबीसा, विपिन पण्ड्या, हितेन मेहता, संजय पण्ड्या, विवक टेलर, राम मेघवाल, संजय सिंह चारण, मूुकेश पंवार, मोहित यादव, शारीरिक शिक्षक रितेश शर्मा श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती नरेन्द्र कुंवर झाला, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्मिक रमेश बांसोड, योगेश परमार ने बर्ड फेयर स्थल पर पंजीयन, बच्चों को लाने-ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था, विद्यालयी बच्चों की पेंटिंग एवं पक्षियों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वागडी क्विज प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, प्रदर्शनी, किट वितरण, अल्पाहार समस्त व्यवस्थाओं में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
पुलिस एवं वन विभाग के कार्मिकों का रहा सहयोग:
बर्ड फेयर स्थल पर व्यवस्था एवं बर्ड वाचिंग के कार्यो के सुचारू संपादन में पुलिस विभाग डूंगरपुर एवं वन विभाग डूंगरपुर के कार्मिकों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
दूध जलेबी का उठाया लुत्फ:
बर्ड फेयर स्थल पर बर्ड वाचिंग के लिए पहुंचे समस्त बच्चों के साथ ही ग्रामीणजनों एवं आमजन ने मेवाड दूध डेयरी की ओर से वितरित की गई दूध-जलेबी का आनंद उठाया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.