अमृत महोत्सव एवं नववर्ष अभिनन्दन समारोह

( 9440 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 18 13:01

गुरुजनों का अनुभव नई पीढ़ी के लिए धरोहर है- महेश स्वरूप भटनागर

अमृत महोत्सव एवं नववर्ष अभिनन्दन समारोह बीकानेर । अगर मन में खुशियाँ बांटने का जज्बा हो तो उम्र बाधा नहीं होती। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी समिति के अमृत महोत्सव एवं नववर्ष अभिनन्दन समारोह में। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर आरम्भ हुए इस कार्यक्रम को समिति के वयोवृद्ध पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने पूर्ण उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया। शिव मन्दिर प्रन्यास भवन, में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट अतिथि भंवर लाल बिश्नोई तथा कार्यक्रम अध्यक्ष महेश स्वरूप भटनागर थे। अतिथियों को माल्यापर्ण तथ तिलक लगा कर स्वागतोपरान्त समिति अध्यक्ष शिवनाम सिंह ने समिति का परिचय प्रस्तुत किया तथा उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया। सचिव सुरेश कुमार मित्तल ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी, नये सदस्यों का परिचय करवाया गया। मासिक पत्र संवाद का भी वितरण भी किया गया। महोदव आचार्य, आशाराम अग्रवाल, त्रिलोचल तनेजा, सरदार अली परिहार ने कविता व गीत प्रस्तुत किये।
समिति सचिव सुरेश कुमार मित्तल ने बताया कि आज के समारोह में सर्वश्री नन्दकिशोर अग्रवाल, सी.के. शर्मा, सुश्री महेश कुमारी एवं मानमल तंवर को 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर शाल ओढ़ाकर, श्रीफल तथा स्मृमि चिन्ह प्रदान कर अमृतत्व सम्मान से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि भंवरलाल बिश्नोई ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। संसार में रहने वाले सभी मानव एक हैं। भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना है, भारत में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महेश स्वरूप भटनागर ने कहा कि इस उम्र में समिति सदस्यों का कार्य करने का जज्बा युवाओं को प्रेरणा प्रदान करता है। समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारियों का अनुभव नई पीढ़ी के लिए धरोहर है, साथ ही उन्होंने 18 के महत्व को भी बताया। समिति गत 25 वर्षों से निरन्तर अपने स्तर पर सामाजिक सेवा के कार्य कर ही है। सरदार अली परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रतन सारस्वत ने किया। राजेन्द्र कुमार गर्ग, राजकुमार मिश्रा, घनश्याम सिंह, राधेश्याम तनेजा, सुशीला अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, त्रिलोचन तनेजा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.