गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों पर 1 लाख जुर्माना, युवक पर भी फाइन

( 3831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 18 16:01

जोधपुर| नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़क पर गंदगी या कचरा फैलाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई शनिवार को भी जारी रखी। तीनों जोन में गंदगी फैलाने वालों से एक लाख से अधिक की शास्ति वसूली गई। आयुक्त आेपी कसेरा ने बताया, कि मुख्य सफाई निरीक्षक रमेश गिरी ने उम्मेद अस्पताल से गीता भवन तक कार्रवाई करते हुए 57,500 रु. शास्ति वसूली। वहीं सीएसआई कमल पंडित ने जालोरी गेट से पांचवीं रोड सर्किल तक 40 हजार शास्ति वसूली। कसेरा ने बताया कि वार्ड 8 के निरीक्षण के दौरान एक युवक अग्रसेन पार्क के बाहर गंदगी फैलाते पाए जाने पर 100 रुपए पेनल्टी वसूल की। कार्रवाई में दीपक धारु, कैलाश तंबोली, विमल धारु, सुशील घोष, कृष्णपाल, अनिल चांगरा, सुंदर प्रकाश किशोर बारासा मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.