निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ

( 17056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 18 16:01

उदयपुर | RPL(पूर्व-सीख की मान्यता) एक ऐसा मंच है जिसके अंतर्गत उन युवाओं के कार्य को मान्यता प्रदान करना है जिसमें वे पूर्व प्रशिक्षित है किंतु उनके पास विधिवत् मान्यता नही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (N.S.D.C) के अंन्तर्गत विघुत क्षेत्रीय कौशल परिशद् विभाग द्वारा संचालित तथा लिग्रेण्ड व क्रिएट द्वारा प्रायोजित अनियमित कर्मचारियों व युवाओं को घरेलु विद्युतीय समस्या निवारण अनुकूल कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिससे उन्हें बेहतर आजीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। शहर में इस योजना के अंतर्गत अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र विश्वेश्वरैया फाउण्डेशन में दिनांक ४ जनवरी २०१८ गुरुवार से चार दिवसीय घरेलु विद्युत्तकार समाधान पर आर.पी.एल. प्रशिक्षण और प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में २८ पुरुश वर्ग अभ्यर्थियों के साथ ५ महिला अभ्यर्थियों न पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क बेग, पुस्तक, टी-शर्ट व केप भी प्रदान किये गए। जिनका उपयोग प्रशिक्षण के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें पास होने पर उन्हें सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टीफिकेट तथा इलेक्ट्रिशियन किट प्रदान किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.