तांत्रिक विद्या के संदेह में चचेरे भाई ने लट्ठ से पीट-पीटकर मार डाला

( 8474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 18 11:01

डूंगरपुर | तांत्रिकविद्या करने के संदेह में चचेरे भाई ने भाई को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों चचेरे भाई एक-दूसरे पर संदेह करते थे। दोनों में अक्सर झगड़ा भी होता था, लेकिन गुरुवार रात को जो घटना हुई, जिसमें चचेरे बड़े भाई की मौत हो गई। पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी ने चचेरे भाई पर लट्ठ से हमला कर दिया। उसे इतना मारा कि वह लहूलुहान होकर बेसुध हो गया। उसे आसपुर से जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात गुरुवार रात 9 बजे आसपुर थाना क्षेत्र के खोती गांव में हुई। भाणजी भगोरा (50) पुत्र धूला भगोरा मीणा देररात को अपने घर की ओर जा रहा था कि पेट्रोल पंप और होटल के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे चचेरे भाई रमेश भगोरा (26) पुत्र नाथू भगोरा ने उस पर लट्ठ से हमला कर दिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसके सिर, हाथ, पैर पर इतना मारा कि वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। हमले के बाद आरोपी भाई भाग गया। इसके बाद परिजन दौड़कर आए और लहूलुहान भाणजी को आसपुर अस्पताल लेकर आए। यहां भाणजी की पत्नी शांता ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार तड़के भाणजी ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद पत्नी बेसुध हो गई। रो-रोकर उसके बुरे हाल हो रहे थे। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार जाब्ता लेकर पहुंचे। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। चचेरे भाई रमेश भगोरा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सालभरसे एक-दूसरे पर करते थे शक : परिवारके लोगों ने बताया कि सालभर से दोनों एक-दूसरे पर तांत्रिक विद्या करने का शक करते थे। सालभर पहले रमेश ने इसी संदेह के चलते भाणजी के खिलाफ आसपुर थाने में रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो गया था। पिछले दिनों भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी, लेकिन बाद में यह मामला आपसी स्तर पर ही सुलझ गया था, लेकिन दोनों में एक-दूसरे को लेकर शक भरा हुआ था, जो खत्म नहीं हो रहा था। इसी के नतीजतन चचेरे भाई ने उस पर हमला किया और बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक भाणजी भगोरा को अधमरा करने के बाद से ही आरोपी रमेश भगोरा भाग गया, जो शुक्रवार को दिनभर पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.