बिजली छीजत रोकने मीटर घरों के बाहर लगाने का काम शुरू

( 6883 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 18 11:01

बीकानेर | शहरीक्षेत्र में बिजली छीजत रोकने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कंपनी ने मीटर को घरों से बाहर शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया है। खासबात यह है कि शहर के एक लाख 60 हजार उपभोक्ताओं में चार हजार कनेक्शनधारियों के मीटर अभी तक घरों के अंदर लगे हैं। यह रिपोर्ट निजी कंपनी ने सर्वे के बाद तैयार की है।
कंपनी का दावा है कि शहर के डी-1 से लेकर डी-8 तक सबडिवीजन चार हजार उपभोक्ताओं के मीटर घरों से बाहर शिफ्ट करने से छीजत में कमी आएगी। वजह लोग मीटर में किसी तरह से छेड़खानी नहीं कर सकेंगे। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक में लंबे समय से उपभोक्ताओं के मीटर अभी तक घरों में लगे है। डिस्कॉम उन्हें घर के बाहर शिफ्ट करने का काम अप्रैल 17 तक पूरा नहीं कर पाई थी। मई 2017 में कंपनी की ओर से शहरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई मरम्मत का चार्ज लेने के बाद किए गए सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.