बीकानेर-हावड़ा और अवध आसाम एक्सप्रेस फिर लेट, यात्री हुए परेशान

( 4502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 18 11:01

बीकानेर | धुंधकी वजह से बीकानेर आने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेन शुक्रवार को फिर तय समय से लेट पहुंची। लेटलतीफी के चलते ट्रेन को समय पर रवाना नहीं जा सका। ऐसे में ट्रेन में आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा, दिल्ली समेत कई जगहों पर पड़ रही ठंड कोहरे की वजह रेलगाड़ियों करीब एक महीने से लगातार लेट रही है। ऐसे में यात्रियों को कई बार यात्रा स्थगित तक करनी पड़ती है। रेलवे कंट्रोल रूम के मुताबिक शुक्रवार को बीकानेर हावड़ा सुबह पौने आठ बजे की बजाय अगले दिन तड़के चार बजे पहुंचने की संभावना जताई गई। इस कारण यह ट्रेन शाम को पौने सात बजे की बजाय पौने आठ बजे रवाना करने का फैसला लिया गया। ऐसे ही अवध आसाम ट्रेन सुबह साढ़े चार बजे की जगह साढ़े आठ बजे आई। हालांकि रेलवे ने इस ट्रेन को राइट टाइम पौने आठ बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.