4210 यात्रियों को कचरा फैलाते पकड़ा,वसूला 4 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना

( 10134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 18 09:01

जोधपुर रेल मंड़ल पर 4210 यात्रियों को कचरा फैलाते हुए पकड़ा, 4 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

 4210 यात्रियों को कचरा फैलाते  पकड़ा,वसूला 4 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना जोधपुर रेल मंड़ल पर 4210 यात्रियों को कचरा फैलाते हुए पकड़ा गया तथा 4 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंड़ल द्वारा रेलवे स्टेशन तथा रेलगाड़ियों में साफ – सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी स्थानों पर कचरा पात्र लगाये गये है, तथा इनका उपयोग करने का आग्राह किया गया है । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशानुसार में रेलवे प्लेटफार्म, रेलवे लाइन , सरकूलेटिंग व पार्किग एरिया में सफाई नियमित तौर पर की जा रही है । साफ – सफाई सुनिश्चित करने के लिये रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जोधपुर रेल मंड़ल द्वारा मंड़ल से गुजरने वाली 13 रेलगाड़ियों में चलती रेलगाड़ी में सफाई बनाये रखने के लिए ऑन बोर्ड हाऊस कीपिंग की व्यवस्था लागू की गई है । इन सभी रेलगाड़ियों में सफाई बनाये रखने के लिये कोच मित्र तैनात किये गये हैं। जोधपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली 35 रेलगाड़ियों में सफाई करने के लिए क्लीन ट्रेन स्टेशन की सुविधा दी जा रही है ।इन रेलगाड़ियों में साफ – सफाई से संबधित समस्या होने पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अटेन्ड किया जाता है ।
इसी क्रम में कचरा नही फैलाने के लिए यात्रियों से आग्राह किया जाता है । कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है । गत वर्ष जोधपुर रेल मंड़ल पर 4210 यात्रियों को कचरा फैलाते हुए पकड़ा गया है । इनसे 4 लाख 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है । रेलवे प्रशासन द्वारा जनता तथा रेल यात्रियों से रेलवे स्टेशन, रेलगाड़ियों व रेलवे परिसर को साफ रखने में रेलवे विभाग का सहयोग करने की अपील की गई है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.