प्रतापगढ केन्द्रीय विद्यालय के शीघ्रप्रारंभकरनेकीमांग

( 20768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 18 09:01

सांसदजोशी ने की प्रतापगढ केन्द्रीय विद्यालय के शीघ्रप्रारंभकरनेकीमांग लोकसभामें शुन्यकाल के दौरान रखा पक्ष


नईदिल्ली चित्तौडगढ सांसदसी.पी.जोशी ने लोकसभामे शुन्यकाल के दौरानप्रतापगढमेंकेन्द्रीय विद्यालय को शीघ्रप्रारंभकरनेकीमांगकी।
लोकसभा के शुन्यकाल के दौरानसांसदजोशी ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम सेकेन्द्रीय मानवसंसाधनविकासमंत्री सेराजस्थान के जनजातिबाहुल्य जिलेप्रतापगढ के लियेकेन्द्रीय विद्यालय को शीघ्रप्रारंभकरनेकीमांगकरतेहुये पक्ष रखा की वर्तमानमेंकेन्द्रसरकार द्वाराआजादी के बादप्रथमबारजनजातिबाहुल्य क्षेत्र मेंविकास के नयेआयामस्थापितहुयेहैंजिसमेंप्रतापगढ के छोटीसादडीमेंनवोदय विद्यालय काप्रारंभहोना, प्रतापगढ मेंराष्ट्रीय राजमार्गतथाबाईपासकीस्वीकृति, प्रतापगढ मेंरेल्वेलाईनों के लियेसर्वेतथाप्रतापगढ के छोटीसादडीमेंनवीनरेलमार्गकाकार्यप्रमुख है।
इसीक्रममेंप्रतापगढ जिलेमेंकेन्द्रीय विद्यालय हेतुआवश्यक दस्तावेजतथाप्रस्ताववर्तमानमेंकेन्द्रकोप्रेषितकियाजाचुकाहैं, प्रतापगढ मेंकेन्द्र व राज्य सरकार के लगभग २० हजारकर्मचारी के बच्चोंतथावहाँनिवासरत ७० हजारसेअधिकछात्र छात्राओेंमेंसे योग्यता के आधारपरचयनितविद्यार्थियोंकोआधुनिकशिक्षा मिल पायेगीतथाजनजातिबाहुल्य क्षेत्र होने के बावजुद यहॉ की प्रतिभायेंविश्वपटलपरउभरकरआयेगी।सांसदजोशी ने कहा की जनजातिबाहुल्य क्षेत्र कोआधुनिकशिक्षा के लियेकेन्द्रीय विद्यालय काहोनानितान्तआवश्यक है।केन्द्रीय विद्यालय के खुलनेसेजनजातिय क्षेत्र मेंशिक्षाकाउन्नयनहोगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.