पोतों के लिए नाश्ता लेने ट्रेन से उतरा बुजुर्ग गिरा, मौत

( 4989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Dec, 17 11:12

चित्तौड़गढ़ | रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर शनिवार सुबह हुए दो ट्रेन हादसों में चलती ट्रेन में चढ़ते उतरते समय एक बुजूर्ग की मौत हो गई। वही एक महिला के हाथ की अंगुलियां कट गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सुबह साढे आठ बजे आई नीमच-उदयपुर एक्सप्रेस में निम्बाहेड़ा के मेवाती मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय बुजूर्ग जफर मोहम्मद पुत्र नन्हे खान स्वयं अपने भाई के दो पोतों के साथ निम्बाहेड़ा से उदयपुर की यात्रा कर रहे थे।
चित्तौड़ रेलवे स्टेशन पर पोतों के लिए नाश्ता लेने ट्रेन से नीचे उतरे, तभी अचानक ट्रेन चलने लगी। इसे देखकर सकपकाए बुजूर्ग जफर मोहम्मद वापस ट्रेन में चढ़ने लगे। उसी समय ट्रेन प्लेटफर्म के नीचे गिर गए। नीचे गिरने से उनके सिर में चोटे आई। मौके पर गश्त कर रहे जीआरपी के हेड कांस्टेबल उम्मेदसिंह, सिपाही राजेश ने अन्य लोगों की मदद से घायल बुजूर्ग को बाहर निकाल सांवलियाजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार साढ़े दस बजे चित्तौड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची इंदौर-जोधपुर ट्रेन में बैठी चंदेरिया क्षेत्र के माताजी की पांडोली निवासी 55 वर्षीय पुष्पादेवी पत्नी गोर्धन मुरोठिया चित्तौड़ से रतलाम के लिए जाना चाहती थी। ट्रेन चलने लगी। तभी उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई। वापस नीचे उतरते समय वही ट्रेन पर प्लेटफार्म के बीच में नीचे गिर गई, जिससे उसके बांये हाथ की हथेली की उंगलियां कट गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन का रुकवाया। स्टेशन पर गश्त कर रहे जीआरपी के हेड कांस्टेबल भजनाराम मय जाप्ता घायल महिला यात्री को बाहर निकलवा कर सांवलियाजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को उपचार के लिए परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.