आउट रिच केंप में 122 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार

( 12291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 17 10:12

आउट रिच केंप में 122 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार कोटा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शुक्रवार को यूपीएचसी शोपिंग सेन्टर की ओर से शहर के वार्ड नम्बर 64 स्थित टीलेश्वर मंदिर के पीछे घोड़ा बस्ती में निःशुल्क आउट रिच चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ जिसमें 122 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवाओं का लाभ मिला, इसमे 24 मरीज एनसीडी के भी शामिल थे। शिविर में पहंुचे मरीजों में से 24 की लेब जांचे की गई वहीं 12 मरीजों को रेफर किया गया। पीएचएम रामबाबू लोधा ने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रित्विका कौशिक एवं शोपिंग सेन्टर अस्पताल प्रभारी डॉ निधी सक्सेना सहित फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लेब सहायक व पीएचएम ने सेवाएं दी। शिविर में क्षेत्र की महिला आरोग्य समिति की महिलाएं भी मौजूद रहीं जिन्हे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व पीएमएसएमए सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं बीएसबीवाई के पम्फलेट व स्टीकर वितरण के लिए दिए गए। इन महिलाओं ने क्षेत्र से मरीजों को शिविर में भेजने का कार्य भी किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.