एनएसएस शिविर में प्रतियोगिताओं का आयोजन

( 11673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 17 09:12

एनएसएस शिविर में प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसलमेर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शुक्रवार को प्रार्थना सत्र में कनिष्ठ लिपिक महेश श्रीमाली ने दीप प्रज्जवलित कर सत्र की शुरूआत की। कार्यक्रम प्रभारी माया व्यास ने बताया कि कुमारी योगिता ने प्रश्नोत्तरी व कुमारी सरसों ने प्रेरक प्रसंग बताए। कुमारी हीना छंगाणी ने पानी बचाओ बिजली बचाओ विषय पर वार्ता दी। व्यावसायिक शिक्ष् ाा ट्रेनर श्रीमती पूजा हिरवानी द्व ारा ब्यूटी पॉर्लर की विधि एवं उसके महत्व के बारे में बताते हुए इससे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने को कहा। इस मौके पर स्वयंसेविकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किट प्रदान किए गए। दूसरे सत्र में एकल गायन, सामूहिक गायन एवं मेहन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्ष् ाा कक्ष् ाों एवं विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रमों में श्रीमती कृष्णा खत्री, अरुणा व्यास व संगीता आचार्य ने सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.