मेडता में 4 स्वास्थ्य शिविरों में 117 लाभान्वित

( 12904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 17 08:12

उदयपुर, रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की एडोप्ट ए विलेज योजनान्तर्गत चयनित ग्राम मेड़ता में माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 117 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इन शिविरों की श्रृंखला में 8 जुलाई को आयोजित शिविर में 35 रोगी, 12 अगस्त को 31, 14 अक्टूबर को 19 व 9 दिसंबर के शिविर में 32 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। इन शिविरों में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. विकास भट्टी, डॉ. प्रियंका डामोर, डॉ. रोनक काबरा, डॉ. आशीष जैन, राजेन्द्र पालीवाल व डॉ.शिखा मेहता ने सेवाएं दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.