गड़ीसर लेक के पर्यटन पोइन्ट पर दुर्गन्ध और गंदगी का आलम

( 17642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 17 10:12

ऐतिहासिक पठियाल बनी शौचालय

गड़ीसर लेक के पर्यटन पोइन्ट पर दुर्गन्ध और गंदगी का आलम जैसलमेर । ऐतिहासिक स्थल जो अब पर्यटन पोइन्ट बन गया उसकी घोर उपेक्षा हो रही है । इस स्थान को टॉयलेट के रूप में उपयोग किया जा रहा है । इस 'हैरीटेज स्थान' पर कई 'हैरीटेज ग्रुप' आते हैं । कई गाईड यहां अपने ग्रुपेज को घुमाने लाते हैं और कई देशी व विदेशी सैलानियों के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां का दौरा कर लिया । अभी कुछ दिन पहले स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीतसिंह भी इस स्थान पर भ्रमण कर गए । लेकिन इस पर्यटन पोइन्ट की दुर्दशा निरन्तर जारी है ।
बुजुर्गों के अनुसार इस पठियाल का नाम 'द्वारके की पठियाल' है और इस जगह मुख्यत: ब्राह्मण समाज के साथ अन्य कई समाजों के क्रिया कर्म संपन्न होते थे लेकिन अब शनै:शनै: यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है । लेकिन उनका भी यहां से गड़ीसर को निहारने बेहद मुश्किल हो रहा है ​क्यों इस जगह गंदगी का ऐसा आलम है कि पांच मिनट भी यहां खड़ा रहना दुश्वार हो रहा है । यह जगह टॉयलेट बनी हुई है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.