जीपीएफ खाते पूर्ण रूप से ऑनलाईन होंगे

( 7313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 17 10:12

झालावाड़ । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा। विभाग द्वारा पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर ऑनलाईन किये जाने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातो को पूर्ण किया जाना है जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में होनी है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक भंवर लाल मेहरा ने संबंधित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील करते हुए निर्देशित किया है कि वे अतिशीघ्र विभाग के संबंधित जिला कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च, 2018 तक कार्मिको के खातों में गेप्स को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करें एवं जिला कार्यालय द्वारा वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जी.ए. 55 ‘ए’ एवं खातेदार की विधिवत तैयार पासबुक जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कार्मिकों की सेवानिवृति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सके। जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पै-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे हैं, उनकी 1 अप्रेल, 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाईन प्रदर्शित हो रही हैं। ऐसे मामलो में भी पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है। जिन कर्मचारियों की सेवानिवृति वर्ष 2018-19 में होने जा रही है, उनके बीमा क्लेम फार्म संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रेषित कर दिये गये है। जिनकी पूर्ण रूप से पूर्ति कर ऑनलाईन माध्यम से डीडीओ द्वारा शीघ्र फॉरवर्ड की जाए ताकि पॉलिसी परिपक्वता तिथि 1 अप्रेल, 2018 को संबंधित कर्मचारी को भुगतान किया जा सके।
उद्योग मेले
उद्योग मेला 2018 के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर 2017 को प्रातः 12.30 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश नन्दन ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.