सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन श्रमदान सत्र

( 17285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 17 16:12

जैसमेर, स्थानीय एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’’अ‘‘ एवं ’’ब‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन श्रमदान सत्र में स्वंयसेवक एवं स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के पीछले भाग एवं आवसीय कॉलोनी के पास कुटीले बबुल एवं झाडयों को काटकर सफाई की एवं महाविद्यालय के आगे सुभाष वाटिका में सफाई कर पौधा रोपण किया गया शिविर के बौद्विक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के.पुरोहित ने समय प्रबन्धन विषय पर अपना उद्वबोधन दिया उन्होने कहा कि समय हीरे से भी ज्यादा मुल्यवान है समय हमे अनुशासन सीखता है अनुशासन सफलता की कुंजी है समय की कर्द करने वाला व्यक्ति यथेष्ट लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है उन्होने विद्यार्थियो से जीवन के सभी क्षेत्रो में समय के महत्व को जीवन मे उतारने की अपील की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता के.आर.गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया,ललित सुथार, सुखसिंह ,हरिराम, प्रेमाराम, शोभसिंह ने सकि्रय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इकाई ष्अष् के प्रभारी मेहराबखॉ द्वारा किया गया एवं इकाई ष्बष् के प्रभारी संजीव कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.