कक्षा कक्षों एवं बरामदों का झाडु-पोछा लगाकर सफाई की

( 16603 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 17 11:12

कक्षा कक्षों एवं बरामदों का झाडु-पोछा लगाकर सफाई की स्थानीय एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’’अ‘‘ एवं ’’ब‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम शारिरीक सत्र में स्वंयसेवक एवं स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के अग्र भाग एवं हॉस्टल के पास कुटीले बबुल एवं झाडयों को काटकर सफाई की एवं महाविद्यालय के विभिन्न कक्षा कक्षों एवं बरामदों का झाडु-पोछा लगाकर सफाई की तथा किके्रट ग्राउण्ड तथा नवीन परिसर के पीछे बबुल काटकर एवं प्लास्टि जलाकर सफाई की शिविर के बौद्विक सत्र में स्कॉलर विद्यापति झा ने कम्प्यूटर दक्षता एवं उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग विषय पर अपना उद्वोबधन दिया उन्होने छात्रो से वर्तमान समय की मांग के साथ कदम ताल करते हुऐ कम्प्युटर सीखने एवं हुनरमंद बनाने का अह्वान किया उन्होने कहा कि हुनर जानने वाला बेरोजगार नही रहता। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता के.आर.गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद, विकास केवलिया,ललित सुथार, सुखसिंह ,हरिराम, प्रेमाराम, शोभसिंह ने सकि्रय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इकाई ष्अष् के प्रभारी मेहराबखॉ द्वारा किया गया एवं इकाई ष्बष् के प्रभारी संजीव कुमार वर्मा द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.