’निःशुल्क बहुपयोगी चिकित्सा शिविर का आयोजन‘

( 3324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 16:12

शनिवार १६ दिसंबर, भारत विकास परिशद शाखा, राजस्थान वनवासी कल्याण परिशद, पिण्डवाडा एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क बहुपयोगी चिकित्सा शिविर रविवार १७ दिसंबर, २०१७ को आदर्ष विद्या मंदिर (मा.) वनवासी में प्रातः ९.३० बजे से दोपहर १.३० बजे तक आयोजित होगा। शिविर में नेत्र रोग, नाक, कान एवं गला रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं मानसिक रोग विषेशज्ञ निःषुल्क परामश देगें। इसके साथ ही शिविर में आए नेत्र रोग के मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती, सामान्य दवाईयाँ, सामान्य जाँचें, आँखों के लैंस एवं ऑपरेशन, स्त्री रोग में सभी प्रकार के सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव, शिशु रोग में बच्चों की समस्त प्रकार की बीमारियों का इलाज सामान्य वार्ड में भर्ती करके और चर्म रोग संबंधित बीमारियों का इलाज सामान्य वार्ड में भर्ती कर निःशुल्क सुविधाएं गीतांजली हॉस्पिटल आने पर उपलब्ध कराई जाएंगी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.