भारतीय सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना - छात्रसंघ अध्यक्ष

( 10263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 16:12

महाविद्यालय छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साहित्यिक सांस्कृतिक तथा खेलकुद विवेकानंद युवा सप्ताह तरूणाई २०१८ का समापन पर विजय दिवस के आयोजन के साथ किया गया। विजय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता अशोक दलाल ने अपने सीमावर्ती गॉव रामगढ के पास लोगेवाला युद्व के संस्मण सुनाए। डॉ. एस.एस.मीना ने लोगेंवाला के हीरो मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी से स्थानीय जैसल क्लब में हुई भेंट को रोमांचत करने वाला बताया।डॉ अशोक तंवर ने १९७१ के युद्व के बारे में बताये हुए कहा कि यह युद्व भारतीय सेना के जोश-जज्बे और जुनुन की वह गाथा है जिसने भारतीय सेना को विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में शुमार किया। पूर्वी पाकिस्तान में बांग्लादेश की मुक्ति तथा नए देश की स्थापना के साथ पाकिस्तान के ९३ हजार सैनिको का समर्पण भारत की श्रेष्ठता को साबित करता है। छात्रसंध अध्यक्ष दुर्जन सिंह भाटी ने समापन के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अनुशासन बढता है तथा युवााओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। छात्रसंध महासचिव महेश दान ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में किक्रेट में कला द्वितीय वर्ष विजेता तथा बालीबॉल में द्वितीय वर्ष विज्ञान प्रथम रहे। १०० मीटर दौड में रूपाराम प्रथम, अमृत कुमार द्वितीय स्थान पर व तृतीय स्थान पर मगसिंह व २०० मीटर दौड में रूपाराम प्रथम पर, द्वितीय स्थान पर दान सिंहव तृतीय स्थान पर मग ंसह,म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर पायल पनपालिया,द्वितीय स्थान पर मुदिता सोनी तृतीय स्थान पर कांता तंवर रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदेश कार्यकारिणी शम्भूसिंह सोढा ने विजय दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उपाध्यक्ष अनिता शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता मेहराब खॉ, प्रवीण कुमार चंदेल व उपस्थित रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.