‘921 डी आई एक्सकेवेटर’ और ‘611 कम्पैक्टर’ लांच

( 7668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 15:12

उदयपुर। लियुगोंग इंडिया, गुवांगजी लियुगोंग की 1॰॰ प्रतिशत सब्सीडियरी, दुनिया की सबसे बडी व्हील लोडर निर्माता कम्पनी ने 2 नए प्रोडक्ट - 921 डी आई एक्सकेवेटर और 611 कम्पैक्टर लांच किया है। लियुगोंग इंडिया के प्रबंध निदेशक वू सांग ने कहा कि लियुगोंग इंडिया के लिए 2 नए प्रोडक्ट -921 डी आई एक्सकेवेटर और 611 कम्पैक्टर लांच करना बडे गर्व और खुशी की बात है। भारत के ग्राहकों के लिए कम्पनी के एक्सकेवेटरों और कम्पैक्टरों की पूरी रेंज उपलब्ध होगी जो (ग्राहकों के) कभी भी, किसी भी काम को बखूबी पूरा करने के लिए खास तौर से बनी है। ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में कदम से कदम मिला कर चलते हुए कम्पनी स्थापित क्षमता बढाने के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी जिससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे। लियुगोंग का लक्ष्य इस साल के अंत तक हर दृष्टिकोण से पूर्ण निर्माण संयंत्र लगाने का है। अगले 2-3 वर्षों में कम्पनी के कार्मिकों की संख्या 4॰ प्रतिशत बढने की उम्मीद है। भारत में मानव संसाधन विकास के इस प्रयास से स्किल इंडिया मिशन का लक्ष्य भी पूरा होगा। कंस्ट्रक्शन इक्वीपमेंट सेक्टर में आज लियुगोंग इंडिया की गिनती बाजार के दिग्गजों में होती है और भारत में इसके कारोबार के 15 वर्ष पूरे होने को हैं। व्हील लोडर में मार्केट लीडर लियुगोंग इंडिया के ट्रैक्ड एक्सकेवेटर और कम्पैक्शन इक्वीपमेंट लांच के साथ बाजार में कम्पनी की पकड और मजबूत हो गई है। सडक निर्माण और खनन (माइनिंग) उद्योग की सभी जरूरतों को एक साथ पूरी करने में सक्षम इस कम्पनी का नाम तेजी से उभर रहा है। इसके डीलर पेशाकुशल और बहुत सफल रहे हैं और लियुगोंग के पूरे भारत में 5॰ से अधिक संफ केंद्र हैं। कम्पनी का हमेशा से भारत सरकार की नीतियों को सफल बनाने का नजरिया रहा है चाहे वह जीएसटी लागू करना हो या मेक इन इंडिया या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर की विशाल परियोजनाओं को पूरा करना। गौरतलब है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम में तेजी लाने के लिए कम्पनी जल्द ही पेवर और टैंडम रॉलर लांच करने जा रही है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.