बीमारियों में काम आने वाली आयुर्वेदिक उत्पादों की बिक्री बढी

( 4636 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 15:12

खादी मेल की बिक्री ३० लाख पार

उदयपुर। राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्षनी में जनता विभिन्न बीमारियों में काम आने वाले आयुर्वेदिक उत्पादों को खरीद रही है। जनता के मिल रहे अपार समर्थन से खादी मेले की बिक्री ३० लाख को पार कर गयी।श्री आयुश प्रतिश्ठान प्रा. लि.के प्रसेनजीत पाण्डे एवं कोमल सनाढ्य ने बताया कि मेले में जनता मैथी उत्पाद को काफी समर्थन दे रही है क्योंकि नागौर की इस मैथी बिजौरे में गीला कर मषीन के जरिये रोस्टेड किया जाता है तब जा कर यह मैथी खून को पतला करने,वाद को मिटाने,कब्ज को समाप्त करने,लीवर को दुरूस्त रखने में सहायक बनती है। मैथी को एक चम्मच सवेरे तथा एक चम्मच रात्रि में खाने के बाद लेना होता है। इसके अलवा इस प्रतिश्ठान पर पथरी काटने में सहायक बिजौरा चूर्ण काफी सहायक है जिसे भी जनता पसन्द कर रही है। जोडो के दर्द के लिये अष्वगंधा पाक, मस्से के षर्तियां ईलाज के लिये पाइलोक्स गैलून्स नामक उत्पाद कारगर है।खादी उप निदेषक प्रकाषचन्द्र गौड ने बताया कि मेले में जनता के मिल रहे अपार समर्थन से अब तक मेले की बिक्री ३० लाख पार हो गयी है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.