सरकार के चार वर्श पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाये

( 8153 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 15:12

राजसमंद भाजपानीत वसुन्धरा सरकार के सफलतम सुराज कार्यकाल पर आगामी १७ दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर आयोजन को ऐतिहासिक सफल बनाये।
यह बात उच्च व तकनीकी षिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने गुरूवार को भाजपा कि जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा वसुनधरा सरकार ने षहरी क्षैत्र व हर ग्राम पंचायत स्तर तक करोडो रूप्ये के विकास कार्य करवाये , जिन्हे धरातल स्तर तक खूब प्रसारित कर हर गांव ढाणी तक आमजन को लाभ पहुंचाएं। मंत्री माहेष्वरी ने कार्यकर्ताओ से कांग्रेसी नेताओ द्वारा जनता को गुमराह करने कि नीति से सावचेत रहने कि सलाह दी एवं राजसमंद जिला कांग्रेस मुक्त जिला है कि बात कहते हुए कहा घुसपैठियो की आहट से पहले बाढ मजबूत कर ले। मंत्री माहेष्वरी ने संगठनात्मक चर्चा के साथ कई सुझाव भी लिए।
म्गरा बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत ने वसुन्धरा सरकार के कार्यकाल मे हुए कई विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओ को गिनाया और कहा कार्यकर्ता एकजुटता से आगामी चुनावो के लिए जुट जाए।
भाजपा के जिला प्रभारी हरीष पाटीदार ने बैठक मे प्रदेष से मिले निर्देषो कि एवं आगामी १७ दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा कि जानकारी दी। साथ ही संगठनात्मक गतिविधियो इसके गठन व भावी कार्यक्रम के भी निर्देष दिए।
भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता किषोर गुर्जर ने बताया कि वसुन्धरा सरकार के चार वर्श पूर्ण होने पर आगामी १७ दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम कि तैयारी को लेकर भाजपा कि जिला बैठक गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भंवर लाल षर्मा कि अध्यक्षता मे नगर परिशद सभागार स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न तैयारियो व संगठनात्मक चर्चा हुई कार्यक्रम मे बूथ स्तर के सभी २१ सदस्य, जिला व मण्डल के पदाधिकारी समिति सदस्य, सभी जनप्रतिनीधी, सभी विधान सभा से सरकारी योजनाओ के सभी लाभार्थी व आमजन को विषेश आमंत्रित करने के निर्देष दिए।
१७ को आएंगे प्रदेष संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर - आगामी १७ दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम मे भाजपा के प्रदेष संगठन महामंत्री चन्द्रषेखर भी षिरकत करेंगे। वही भाजपा कि बैठक भी लेंगे, इसके लिये सभी पदाधिकारी जनप्रतिनीधी को बैठक मे आवष्यक निर्देष भी दिए गये।
बैठक मे जिला प्रमुख प्रवेष सालवी, सभापति सुरेष पालीवाल, जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, चतर सिह राजावत, बब्बर सिह चदाणा, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाष काबरा, गोविन्द सोनी, करण सिंह राव, सत्यनारायण पालीवाल, प्रदेष प्रतिनीधी केषर सिंह चुण्डावत, सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.