महाराजा जयसिंह सिसोदिया ने काका साहब की दरगाह

( 12813 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 17 15:12

प्रतापगढ में स्थित दाउदी बोहरा समाज की प्रसिद्ध सैयदी काकाजी मुल्ला ईसा भाई की दौ सौ वर्श पुरानी दरगाह में दर्षन हेतु महाराजा जयसिंह सिसोदिया विधि सलाहकार अरविन्द कुमार डया के साथ दर्षन हेतु पहूंचे। जहां बोहरा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी अगवानी की। दरगाह में पहूंच महाराजा ने समाधी पर पुश्पाजन्ली अर्पित कर इस क्षैत्र की सुख षान्ति एवं विकास के लिये प्रार्थना की। महाराजा का दरगाह कार्यालय में षॉल ओढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर षेख इब्राहीम षिराजी ने उन्हे पूर्व स्वर्गीय महाराजा रामसिंह द्वारा पुत्र हेतु मन्नत लेने एवं पुत्र के रूप में अम्बिकाप्रताप सिंह के जन्म होने पर तत्कालीन महाराजा द्वारा तामपत्र जारी कर विषाल परिसर बक्षीस किये जाने की जानकारी से रूबरू कराया। उन्होने यह भी बताया कि यहां जियारत के लिये न केवल देष के वरन् विष्व के अन्य भागों से यहां श्रद्धालु अनवरत आते है। दरगाह परिसर में महाराजा के जियारत हेतु आगमन के अवसर पर षेख जेनुद्धीन सुजाई, षेख अनवरभाई खिलौने वाले, षेख हूसैनी भाई घोटा वाले, षेख षाकीर भाई, षेख सुलेमान, षेख मोहम्मद हूसैन आसिफ, मुष्तफा भाई होटल वाले, षेख सादिक भाई दलाल इत्यादि ने भेंट कर क्षेत्र की स्थिति व बोहरा समाज के समाज सेवा के कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी करवाई। महाराजा जयसिंह ने बोहरा समाज की उनके षान्त प्रिय व्यवहार,व्यवसायप्रेमी होने तथा आपसी समन्वय एवं षान्तिपूर्वक जीवन यापन के तरीकों से अभिभूत हुए एवं भूरि-भूरि प्रसंषा की। दरगाह में जियारत के दौरान पुश्पाजन्ली अर्पित करते हुए महाराजा जयसिंह सिसोदिया ने आमजन के प्रेमपूर्वक जीवन यापन एवं द में खुषहाली की कामना की।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.