अध्यक्ष रोटरी क्लब द्वारा किया गया निःशुल्क साईकिल वितरण ‘‘

( 10424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 17 17:12

अध्यक्ष रोटरी क्लब द्वारा किया गया निःशुल्क साईकिल वितरण ‘‘ जैसलमेर / मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजनान्तर्गत डाबला ग्राम में दिनांक १३.१२.२०१७ को दोपहर ३.०० बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में कक्षा ९ वीं की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजु गर्ग, अध्यक्ष रोटरी क्लब, जैसलमेर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री चूनाराम, पूर्व प्रधानाध्यापक, रा.मा.वि. डाबला थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार व्यास, प्रधानाचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् पधारे हुए अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं शॉल ओढाकर किया गया । कार्यक्रम को आगे बढाते हुये विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती मधुबाला पुरोहित द्वारा विद्यालय का विकास प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती अंजु गर्ग द्वारा विद्यालय की छः बालिकाओं को साईकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने में हर संभव प्रयास कर रही हैं, जिसमें से निःशुल्क साईकिल वितरण भी एक सराहनीय कदम हैं। विशिष्ट अतिथि महोदय श्री चूनाराम द्वारा अपने उद्बोधन में बालिका प्रोत्साहन हेतु की गयी साईकिल वितरण योजना की तारीफ की गयी एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा गया कि वे अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करें एवं उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में हर संभव सहयोग करें, ताकि जैसलमेर जिले से भी बालिकायें विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करें एवं सभी छात्र-छात्राओं की निरन्तर प्रगति एवं आगे बढते रहने की कामना की गयी। तत्पश्चात् श्री राजेश कुमार व्यास द्वारा अपने उद्बोधन में सरकार के भावी लक्ष्यों की चर्चा की गयी जिसमें वर्ष २०१८ तक हर ग्राम पंचायत स्तर पर आदर्श विद्यालय विकसित करने एवं सभी बालक-बालिकाओं को कक्षा १ से १२ तक पंचायत स्तर पर शिक्षित करने के लक्ष्य से अवगत कराया गया एवं अन्त में श्री व्यास द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, ग्रामवासियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन श्री भैराराम, व्याख्याता द्वारा किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.