वोडाफोन एम-पैसा ग्रामीण राजस्थान को बना रहा है कैशलैस

( 4734 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 17 17:12

उदयपुर। भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से वोडाफोन एम-पैसा राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों को कैशलैस जीवनशैली अपनाने में मदद कर रहा है। राजस्थान में बैंकिंग और नॉन बैंकिंग सेवाओं से जुडे 75 प्रतिशत ग्राहक, इएम्आई जमा कराने के लिए एम-पैसा की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान के 33 जिलों में वोडाफोन एम-पैसा के 14 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं और इनमें से ज्यादातर उपभोक्ता दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से भी आसानी से धन प्रेषण एवं ईएमआई भुगतान सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
वोडाफोन इण्डिया में राजस्थान के बिजनेस हैड अमित बेदी ने कहा कि राजस्थान में तीन साल पहले वोडाफोन एम-पैसा की शुरूआत करने के बाद एम-पैसा अब दूर-दराज के इलाकों के लोगों के लिए भी डिजिटल भुगतान एवं धन प्रेषण का त्वरित, सुरक्षित और आसान तरीका बन गया है। वोडाफोन एम-पैसा आज के परिवेश में लोगों के जीवन को आसान बना रहा है। ऐसे समय में जब राज्य में बडी संख्या में लोग आज भी बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं, एम-पैसा उन्हें रोजमर्रा के जीवन में आसानी से भुगतान करने तथा ‘कैशलैस जीवनशैली’ अपनाने में मदद कर रहा है। वोडाफोन एम-पैसा हर किसी के लिए आदर्ष डिजिटल वॉलेट है। यह सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप एवं षॉर्ट कोड *4॰॰प्त के माध्यम से यूएसएसडी मोड में उपलब्ध है। यह राजस्थान में अपने 7,॰॰॰ टच पॉइन्ट्स के माध्यम से उपयोगकर्ता को धन के डिजिटल स्थानान्तरण, बिलों के भुगतान, रीचार्ज, परिवार/ दोस्तों को पैसे भेजने या पैसे निकालने में सक्षम बनाता है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.