डॉ० मेहता को सिगनीफिकेंट कॉनट्रीब्यूशन इन लिम्फो डेमा मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित

( 5421 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 17 17:12

डॉ० मेहता को सिगनीफिकेंट कॉनट्रीब्यूशन इन लिम्फो डेमा मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित  उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड टु-बी विश्वविद्यालय), फिजियोथेरेपी विभाग- डबोक के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता को केंसर रोंगियों हेतु उपचार व लिम्फेडिमा मेनेजमेन्ट में विशेश सेवा हेतु अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान-नई दिल्ली में आयोजित ६वीं अन्तर्राश्ट्रीय संगोश्ठी में SIGNIFICANT CONTRIBUTION IN LYMPHEDEMA MANAGEMENT पुरूस्कार प्रदान किया गया उक्त संगोश्ठी में डॉ० मेहता ने “Expanding Horizons of Physiotherapy” विशय पर व्याख्यान भी दिया। उक्त संगोश्ठी में आस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, इग्लैण्ड, इत्यादि देशो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस संगोश्ठी में लगभग ८०० प्रतिभागियों ने देश-विदेश से भाग लिया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.