भागवत कथा आमंत्रण के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश

( 19789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 17 08:12

भागवत कथा आमंत्रण के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश उदयपुर /बी एन विश्वविद्यालय प्रांगण में आगामी 22 जनवरी 2018 से 28 जनवरी 2018 तक पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के श्री मुख से आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकलने वाली 11000 महिलाओं की भव्य एवं विशाल कलश यात्रा के कूपन का विमोचन दिनांक 12/12/2017 प्रातः 10:00 बजे जगदीश मंदिर पर सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी, प्रभुदास पाहुजा, दिनेश भट्ट, राजेंद्र श्रीमाली, चित्रा मेनारिया, वीणा अग्रवाल, दिनेश मकवाना, मानक अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ.
भागवत कथा के मुख्य संयोजक प्रकाश अग्रवाल तथा आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने आगंतुकों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया तथा उन्हें श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति का सदस्य मनोनीत किया।
- भागवत कथा कूपन का विमोचन
महिला समिति अध्यक्ष वीणा अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ दिवस पर निकलने वाली उदयपुर के इतिहास की सबसे विशाल एवं भव्य कलश यात्रा का निमंत्रण पूरे उदयपुर संभाग में महिलाओं को घर-घर जाकर कूपन के माध्यम से दिया जाएगा. इस कलश यात्रा के माध्यम से पूरे समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जाएगा.
- सर्व समाज जुटा भागवत कथा आमंत्रण में
सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी ने प्रभु जगदीश के चरणों में कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की एवं अगले 1 माह तक सभी समाजों से पूरी ताकत से कार्यक्रम में जुटने की अपील की.
सेक्टर 7 से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि रथयात्रा से जुड़ी धर्मप्रेमी महिलाओं की भी बड़ी संख्या में कलश यात्रा में सहभागिता रहेेेेगी।
विमोचन कार्यक्रम में कमलेंद्र सिंह पवार, समाजसेवी चंचल अग्रवाल, घनश्याम चावला, अलका मूंदड़ा, सुधा अग्रवाल, सपना गुप्ता, ओम प्रकाश खोखावत, राजकुमारी मेनारिया, राजेश जी मेहता, विक्रम मेनारिया, किशन लोधा, बृज लाल सोनी, तुलसीराम अग्रवाल, विमल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सभी समाजों के प्रमुख जन उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धर्मप्रेमी राजेंद्र श्रीमाली की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.