ऐसी योजना, जो बिना कर्ज के मिटा रही मर्ज

( 11852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 17 08:12

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को आज हुए स्वर्णिम दो साल

ऐसी योजना, जो बिना कर्ज के मिटा रही मर्ज क्रीब १ लाख २९ हजार को मिला नया जीवन
२२ निजी अस्पताल योजना मे ंशामिल
गंभीर बीमारिायों से भी मिली निजात, आपरेशन तक भी हुए कैशलेस
३२ सरकारी व २२ निजी चिकित्सा संस्थानों में मिल रहा केशलेस इलाज
उदयपरु। कहते हैं, जहां चाह हैं जहां चाह है, वहां राह खुद ब खुद खुल जाती है. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पदार्पण के पश्चात मुश्किल राहें न केवल खुली है बल्कि भविष्य में उंमग भरे सुनहरे ख्वाबों की तस्वीर भी उनमे देखी जा सकती है। १३ दिसम्बर २०१५ को शुरू की गई यह योजना प्रदेश में दो वर्श से जरूरतमंद परिवारों के बिना कर्ज के लिए मर्ज को मिटा रही है।
इस पुनीत योजना ने समाज में लोगों के कष्टों और संतापों को हरने के साथ ही उन्हें उम्मीद की नई रौशनी भी दिखाई है। योजना से लाभान्वित हजारों लोग आज निराशा और नाम्मीदगी से उबरकर एक बेहतर जिन्दगी जी रहे हैं. योजना के माध्यम से बिना किसी खर्चे के उन्होंने अपनी पीडाओं से मुक्ति पाई है और वे फिर से समाज की मुख्यधारा से आ जुडे हैं। गरीबों को स्वास्थ्य की गारंटी मुहैया करवाने वाली इस कल्याणकारी योजना का पता अब दूरदराज के गांवों में बैठे आमजन को भी चल गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट की सूची में शामिल भामाशाह कार्ड धारी आमजन बीएसबीवाई का पूरा फायदा उठा रहे ह।
इस योजना के तहत राज्य भर में बडी बीमारियों मुख्यतया बाईपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजिेयाप्लास्टि, जन्मजात हार्ट डिजीज, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, कीडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगों, फेफडों की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी बीमारियों में मरीजों का कैशलेस इलाज हुआ, जिसके लिए पहले मरीजों को पहले बडी रकम खर्च करनी पडती थी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की पुनीत योजना है। उदयपुर जिले में इस योजना में १ लाख २९ हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ दिया गया है, इनमें से ही हालही में लाभान्वित हुए मरीजों की राहतभरी कहानी कुछ तरह से है।
घर का चिराग हुआ रोशन
शहर के सराडा निवासी निर्मला के पुत्र को जन्म लिए अभी दो ही दिन बीते थे की पता चला कि उसके पुत्र का डायफ्राम कमजोर है जिससे उसकी छोटी आंत, बडी आंत, तितली सभी चेस्ट पर आ गए थे लेकिन योजना के तहत समय रहते उसका निशुल्क इलाज हो सका जिससे जिंदगी जिने का अवसर मिल सका अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। इसी तरह सिरोही निवासी खुशी को अचानक पेट में दर्द हुआ जिसे तत्काल उदयपुर लाया गया। जहा उसके पेट मे पथरी बताई गई योजना के तहत केशलेश इलाज करवाकर उसको पेटदर्द में राहत मिली। वहीं नाथद्वारा निवासी निकिता शर्मा व उदयपुर निवासी सायना बानु किडनी में पानी के भराव से लम्बे समय से परेशान थी। जिन्हे योजना व योजना के पार्थी होने की जानकारी मिली। योजना के तहत निशुल्क इलाज करवा आज वह राहत महसुस कर रही है। यह तो महज उदाहरण है। उदयपुर जिले में ऐसे १ लाख २९ हजार से अधिक मरीज है। जिन्हे भिन्न भिन्न तरह की बीमारियों में कैशलेस उपचार के जरिए राहत मिली है। यह संभव हो पाया भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा संजीव टांक ने बताया कि उदयपुर में इस योजना के तहत महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय समेत जिले के ३२ सरकारी चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों में कैशलेस ईलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है। वहीं २२ निजी अस्पताल इस योजना से जुडे है। जिनमें अब तक केशलेस ईलाज के जरीए विभिन्न तरह की बीमारियों से निजात मिली ।
निजी अस्पताल बढा रहे हाथःःःःः
भामासाह स्वास्थ्य बीमा योजना मे निजि अस्पताल भी जरूरत मन्द परिवारो के मरीजो के केश लेस उपचार देने की सुविधा मुहेया करवा रहे है । योजना कि सुरवात मे जहॉ ८ निजि अस्पताल भामासाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडे थे वही अभी यह संख्या २२ हो चुकी है। शांतिराज अस्पताल, कोठारी आई अस्पताल, किडनी केयर रिसर्च सेन्टर अस्पताल, पेसिफिक इन्सटिटयुड मेडिकल साईन्स, गीताजंलि मेडिकल कॉलेज अस्पताल, संजीवनी हास्पिटल, सनराईज अस्पताल, डा चौधरी अस्पताल, श्शर्मा मल्टी स्पेशलिटि अस्पताल, जयदटि अस्पताल, अरावली अस्पताल, मां गायत्री अस्पताल, अलख नयन मंदिर, मां गायत्री, जेपी आर्थोपेडिक अस्पताल, पेसिफिक मेडिकल कालेज उमरडा, जीबीएच अस्पताल, पेसिफिक एकडमी हाायर एजुकेशन रिसर्च, विनायक अस्पताल, कल्पना नर्सिग अस्पताल, एएसजी हास्पिटल तथा मेवाड अस्पताल श्शामिल है।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना... आगामी दो वर्ष के लिए एश्योरेंस कम्पनी से हुआ एमओयू, ३११ नए पैकेज किए शामिल
ठसी तरह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना बीएसबीवाइ के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी के बीच आगामी दो वर्षों के लिए अनुबंध किया गया है। इसके साथ-साथ ३११ नए हैल्थ पैकेज भी शामिल किए गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.