देर रात 11 आईपीएस 2 अाईएएस बदले

( 12303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 17 15:12

आरएएस मीनाक्षी मीणा को एपीओ किया

जयपुर| सरकारने सोमवार देर रात आदेश जारी कर 11 आईपीएस, दो आईएएस चार आरएएस अफसरों के तबादले किए। डीजी कपिल गर्ग को अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन, डाॅ. सुनील कुमार महरोत्रा को आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन, एडीजी डॉ. भूपेन्द्र सिंह को एडीजी जेल, राजीव दासोत को एडीजी प्रशिक्षण, के.नरसिम्हा राव को एडीजी आरएसी, राजीव शर्मा को एडीजी मुख्यालय, जंगा श्रीनिवास राव को एडीजी रेल्वेज, सौरभ श्रीवास्तव को एडीजी निदेशक पुलिस अकादमी, आईजी सुष्मित बिश्वास को आईजी कार्मिक, बिनीता ठाकुर को आईजी पुनर्गठन रूपिन्दर सिंह को आईजी जेल के पद पर लगाया है।
एडीजीइंदु कुमार एपीओ
आईजीलगाए तीनों अफसर एपीओ थे। बड़े अफसरों पर प्राॅपर्टी संबंधी आरोप लगाने वाले एडीजी इंदुकुमार भूषण को एपीओ किया है। आईपीएस महरोत्रा को पहली बार आईएएस की पोस्ट पर लगाया है। अभी तक इस पद पर आईएएस विपिनचंद्र शर्मा तैनात थे। उनको एसीएस प्रशासनिक सुधार विभाग लगाया है। आईएएस रुक्मिणी रियाड़ को सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर लगाया है। शेष| पेज 9

एडीजी मोहनलाल लाठर को सीआईडी के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम भी दिया है। एडीजी डीसी जैन को सतर्कता के साथ एडीजी एससीआरबी, एडीजी जंगा श्रीनिवास राव को रेल्वेज के साथ एडीजी नियम और यातायात, एडीजी राजीव कुमार शर्मा को मुख्यालय के साथ एडीजी पुनर्गठन, डॉ. भूपेन्द्र सिंह जेल के साथ एडीजी कार्मिक और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चान्सलर के पद का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

एपीओ चल रहे आरएएस परशुराम धानका को राजस्थान यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं इस पद पर पूर्व में किए गए अरुण कुमार के तबादले को निरस्त कर दिया गया है। बृज विश्वविद्यालय भरतपुर की रजिस्ट्रार मीनाक्षी मीणा को एपीओ कर दिया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार भरतपुर उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल देखेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.