भाजपा को नोटबंदी, जीएसटी का असर गुजरात चुनाव के नतीजों में दिखेगा

( 15931 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 17 14:12

भाजपा को नोटबंदी, जीएसटी का असर गुजरात चुनाव के नतीजों में दिखेगा लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते व्यापारियों पर काफी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी और व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का ग्राफ नीचे आता जा रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे गिरती जा रही है और देश का व्यापारी वर्ग परेशान है. अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा को नोटबंदी और जीएसटी का असर गुजरात चुनाव के नतीजों में नजर आएगा और उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने भाजपा के खिलाफ अपना मन बना लिया है.
अखिलेश यादव ने यूपी में हाल में हुए नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बारे में कहा कि भाजपा ने छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम चुनावों में भाजपा की जीत को पैमाना बनाया जा रहा है, तो भाजपा के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के प्रदर्शन का भी आकलन करना चाहिए. यादव ने पार्टी मुख्यालय में व्यापारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि यूपी में कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने मथुरा और सीतापुर की घटना का हवाला दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ उनके हितों की लड़ाई में खड़ी रहेगी.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.