नाले का पानी सड़क पर बहने से बीमारियों की आशंका

( 6268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 12:12

आमेट | पालिका के वार्ड नौ में सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण के दौरान गंदे पानी के नाले को बंद कर दिया। इससे नाले का गंदा पानी रोड पर फैलने से राहगीरों और वार्डवासियों को परेशानी होती है। वार्ड के शंकर लाल सोनी, सुधाकर डांगी, लक्ष्मण सिंह, जेठमल सुराणा, रमेश सिंह, नारायण लाल, ओमप्रकाश सोनी, युसुफ, लता कुमारी, सज्जाद खान ने बताया कि वार्ड के कछवाई रोड पर तीन महीनों से पालिका की ओर से सुलभ कॉम्प्लेक्स का मलबा गिरने से गंदे पानी का नाला बंद हो गया। नाला बंद होने से यह पानी सड़क पर फैल जाता है, इससे बदबू आती है और बीमारियों का खतरा रहता है। यहां नीचे मकान है उनके घर में पानी घुस जाता है। वार्ड वासियों ने नाले से मलबा हटवाकर नाले की सफाई करवाने की मांग की। बताया कि इस समसा से लोगों को आए दिन परेशानी होती है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.