पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से योग एवं ध्यान चिकित्सा शिविर का आयोजन

( 7159 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 11:12

पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वा वधान मे से करो योग – रहो निरोग निरन्तमर योग शिविर की श्रृंखला मे 05 दिवसीय नि:शुल्का योग चिकित्साह शिविर कस्तुारबा गांधी बालिका विधालय प्रांणण, धोल की पाटी में शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन जिला योग प्रचारिका की अगुवाई में योग जागरूकता रैली निकाली गई, रैली मे आमजन को नियमित योग करने का संदेश दिया ।
शिविर आयोजक उर्मिला आचार्य ने बताया की कार्यक्रम के प्रारंभ में ओम शब्द के उच्च गुंजायमान नाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत बनाओ के नारे लगाते हुए एक विशाल रैली का निकाली गई।
उदयपुर की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने बताया कि भारतीय समाज में लैंगिक असमानता होने का मुख्य कारण कन्या भ्रूण हत्या है अतः हम सभी जागरुक देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि एक लड़के की भांति ही एक लड़की के जन्म पर खुशी मनाएं एवम् पूर्ण जिम्मेदारी से उसे शिक्षक भी करें साथ ही
युवा भारत के भाई गिरिराज ने इस अवसर पर चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि राष्ट्र को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का अपनाया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर भाई प्रवीण चौहान, प्रियंका वर्मा, निधी लोयल आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.