कटारिया ने किया संभागीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का शिलान्यास

( 5424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 11:12

उदयपुर । गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को शहर के सवीना क्षेत्र में संभागीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, हज कमेटी चेयरमेन अमीन खान पठान, ऊर्दू अकादमी चेयरमेन अशरफ अली, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। पिछले चार साल में सरकार ने कई योजनाओ के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के कार्य किए हैं। उन्होने कहा कि 100 बालिकाओं की क्षमता वाला छात्रावास भी इसी कड़ी का हिस्सा है। 5 करोड़ 37 लाख की लागत से बनने वाले इस छात्रावास से संभाग भर की अल्पसंख्यक समाजों की छात्राओं का सुविधा प्राप्त होगी।
श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कटारिया ने इस अवसर पर राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वन में योगदान देने वाले कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम सहित अन्य समाजजनों को सम्मानित किया। इनमें इकराम कुरैशी, फारुख हुसैन, जाकिर हुसैन घाटीवाला, जहीरुद्दीन सक्का, रियाज राही, सलीम हुसैन एवं कर्नल डीए खान आदि शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.