शहीद वीरागानाओं एवं नवचयनित आरएएस महिलाओं का किया सम्मान

( 11086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 11:12

बाडमेर । स्थानीय बालिका छात्रावास में कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन बाडमेर-जैसलमेंर जिला संयोजक एवं छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने शहीद वीरागनाओं और नवचयनित आरएएस महिलाओं का सम्मान किया गया।
छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने बताया कि रविवार को स्थानीय बालिका छात्रावास में मुख्यअतिथि शिक्षाविद् बंशीधर तातेड, अध्यक्षता सेवानिवृत कमाण्डेट जोरसिह सऊ, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मगसिह लखा, खीयाराम भादू की आतिथ्य में जिलेभर की शहीदों की वीरागनाओं व नवचयनित आरएसएस महिलाओं का शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।
शिक्षाविद्् बंशीधर तातेड ने कहा आज महिलाऐं पुरूषो से कम नही है और आज महिलाओं सेना में भी कदम से कदम मिला रही है और देश की रक्षा के लिए जो शहीद हुए उनकी वीरागनाओं का सम्मान करना बहुत ही गर्व की बात है।
सेवानिवृत कमाण्डेट जोरसिह ने कहा कि आज के युग में महिलाओं का सम्मान समय-समय पर होना चाहिए और विशेषकर वीरागनाओं का सम्मान करना चाहिए छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी की पहल सराहनीय है।
समाजसेवी मगसिह लखा ने कहा मैं आज उन वीरागनाओं का सम्मान करते हुए बहुत खुशी हो रही है जिन्होने देश की लिए अपनी जान दे दी। और उन नवचयनित आरएएस महिलाओं जो भविष्य में देश के लिए अपना योगदान देगी।
समाजसेवी खीयाराम भादू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरागानाओं का सम्मान करना देश का सम्मान है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.