जनता ने रविवार का लुत्फ उठाया खादी मेले में

( 6195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 10:12

उदयपुर। टाउनहॉल में चल रही १५ दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्षनी में पहला रविवार होने के कारण जनता ने सर्दी को देखते हुए खरीदारी करने का लुत्फ उठाया।
प्रदर्षनी संयोजक बनवारीलाल गौड ने बताया कि मेले में जहंा पुरूश अपने लिये उनी जेकेट खरीद रहे थे तो वहीं महिलायें षॉल। बच्चों ने मेले में लगी चटपटी स्टालों की दुकानों पर जा कर अपनी भूख मिटायी। मेले में उनी खादी में जैसलमेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ के कम्बल, उदयपुर संभाग के उत्पादित मेरीनों, देषी कम्बल, जेन्ट्स, लेडिज षॉल, कार्डिगन,वूलन हॉजरी षॉलें के साथ-साथ रेशमी एवं सिल्क खादी के उत्पादों रीड सिल्क,टसर पेपर सिल्क, मूंगा सिल्क, सिल्क की साडया प्रिन्ट एवं जरी बॉर्डर,रेशमी बॉर्डर,प्लेन सिल्क उत्पादों का बिक्री के लिये प्रदर्षन किया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.