बिजली व्यापार फायदेमंद

( 15714 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 17 10:12

नई दिल्ली। दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (सासेक) के तहत आने वाले भारत, नेपाल और भूटान जैसे देशों को आपस में बिजली का व्यापार बढ़ाना चाहिए। एशियाई विकास बैंक का कहना है कि इससे भारत के सामने कोयला आधारित बिजली के उत्पादन को हटाकर इन देशों से पनबिजली के तौर पर स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने का एक अच्छा अवसर मौजूद है। एशियाई विकास बैंक के निदेशक प्रियांता विजयातुंगा ने कहा एक भारत के बिजली ग्रिड में कमी को पड़ोसी देशों के ग्रिड से पूरा किया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.